एसपी सोनभद्र द्वारा सुकृत पुलिस चौकी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

 एसपी सोनभद्र द्वारा सुकृत पुलिस चौकी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण। 



(रिपोर्ट - नेहा सिंह/क्राइम रिपोर्टर/धर्मेन्द्र कुमार सिंह/सोनभद्र)




सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा जी के द्वारा किया गया। गौरतलब है कि 05 अक्टूबर 2025 रविवार को देर साम पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा चौकी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने चौकी परिसर, अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार तथा कर्मचारियों की उपस्थिति व व्यवहार्यता की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी सोनभद्र द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।  




इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जनहित में संवेदनशील, सतर्क एवं कर्तव्यनिष्ठ रहते हुए कार्य करने का संदेश दिये। साथ ही यह भी कहे कि चौकी स्तर पर बेहतर पुलिसिंग ही आमजन का विश्वास अर्जित करने का मूलमंत्र है। 





पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश -

पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी को सार्वजनिक स्थानों पर नियमित गश्त, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ